CELEBRATIONS OF REPUBLIC DAY -2022- KV BILASPUR

 CELEBRATIONS OF REPUBLIC DAY -2022- KV BILASPUR

GLIMPSES

CLICK AND SEE IMAGES 

VIRTUAL LIBRARY

केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में 73 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री धीरेंद्र कुमार झा जी ने ध्वजारोहण किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री लक्ष्मण कौशिक एवं समूह ने  शानदार देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। डॉ राजेश शर्मा ने वर्चुअल लाइब्रेरी का सृजन किया। श्रीमती सरिता जैन, श्रीमती लक्ष्मी, सुश्री भारती ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। श्रीमती प्रियंका एवं श्रीमती शोभा रानी मिंज ने 'गणतंत्र दिवस की महत्ता 'एवं 'राष्ट्रीय युद्ध स्मारक 'पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि अगर हर शिक्षक प्रत्येक छात्र के अंदर झंडा फहराने का जज्बा पैदा कर दे तो ही गणतंत्र दिवस की सार्थकता हैं। आज हर बच्चे को अपने देश से जुड़ने के प्रति  प्रतिबद्धता जगाना ही हम शिक्षकों का कर्तव्य है।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती किरण राठौड़ ने किया। कार्यक्रम की लाइव  स्ट्रीमिंग यु ट्यूब लिंक से किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलजा श्रीवास्तव, श्रीमती  तारा यादव,श्रीमती कनकलता,सुश्री सुमंगली ,श्रीमती माला शर्मा,श्री एस के लाल , श्री राजेश शर्मा ,श्री खलीक,श्री,राजेश चौहान, श्री दीपक सिंह,श्री परमेश्वर साहू, आदि शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment