Saturday, January 01, 2022

SHIKSHAK PARV - 2021

 SHIKSHAK PARV - MINISTRY OF EDUCATION COURTESY 

WEBINAR- 15.09.2021 KV BILASPUR 

NEWSPAPER CLIPPINGS 

शिक्षक पर्व पर के.वि. बिलासपुर में वेबिनार 

संभाग उपायुक्त श्री विनोद कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन रायपुर की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय विलासपुर द्वारा शिक्षक पर्व के अंतर्गत वेबिनार आयोजित किया गया जिसका विषय है - "आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता- सीखने के लिए एक पूर्वापेक्षा"।  वेबिनार के आरंभ में आयोजित विद्यालय के प्राचार्य श्री धीरेंद्र कुमार झा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षक पर्व के आयोजन पर  प्रकाश डाला।उपस्थित वक्ता शिशिरकाना भट्टाचार्य – सहा. अध्यापक डाइट दुर्ग ने अपने वक्तव्य में आधरभूत साक्षरता को विस्तृत रूप से  समझाया।, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव - सेवानिवृत प्राध्यापक एससीईआरटी छ.ग. , आपने नई शिक्षा प्रणाली को समझते हुए कहा कि गणित  विषय एक सीढ़ी के समान है जिसकी सभी अवधारणा को विद्यार्थियों को उचित माध्यम से सीखाना जरूरी है। सुश्री ममता कुमारी, प्रधान  पाठिका के.वि बचेली ने कहा कि आधारभूत साक्षरता एवं  संख्यात्मक  को पावर पॉइंट के माध्यम से समझाया एवं श्रीमती रुंकी अम्बस्ट , प्राचार्य के.पी.एस बिलासपुर  ने किंडरगार्डन शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला।अध्यक्षीय वक्तव्य में उपायुक्त महोदय ने कहा कि नई शिक्षा नीति एवं  शिक्षा में नावनिकरण को अपनाएं। तभी हम विद्यार्थियों को सही शिक्षा प्रदान कर सकते है। आज के वेबिनार का लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के माध्यम से किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमति शैलजा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमति तारा यादव,श्री दीपक सिंह,श्री खलीक , श्री राजेश शर्मा , अर्चना मैडम आदि शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

1 comment:

  1. education ke bare me information share karne ka aapka ek accha prayas hai. isi prakar se uupdate karte rahiye aur aane wale student ki help karte rahiye,Sarkari Result, Govt Jobs, Syllabus, Hindi Gk, or Study Material ke aap Hindi Education Portal Hindiexamalert.com visit kar sakte hai

    ReplyDelete