Wednesday, January 12, 2022

CELEBRATION OF GRAND PARENTS DAY - KV BILASPUR

 केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में आभासी माध्यम से ग्रेंड पेरेंट्स दिवस का सफल आयोजन 

केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में 12/01/2022 बुधवार को आभासी माध्यम  से दादा- दादी ,नाना - नानी दिवस का आयोजन प्रातः 9 बजे कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती संगीता कोकिला सोनवानी द्वारा और तकनीकी सहयोग श्री परमेश्वर साहू द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्याध्यापक श्रीमती स्मिता साधु के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ,जिसमें उन्होंने अपने दादा-दादी के साथ बिताए गए दिनों को याद किया। इसके पश्चात स्वागत गायन कु उन्नति बाथम कक्षा 4 ब द्वारा किया गया।हिन्दी कविता का गायन कक्षा 4 अ की श्वेता विश्वकर्मा  और कक्षा 2 अ के अर्नव यादव द्वारा मनमोहक तरीके से दादा- दादी और नाना- नानी पर स्नेह वर्षा की। आशीर्वचन विद्यालय के प्राचार्य श्री धीरेन्द्र कुमार झा द्वारा बचपन की स्मृतियों और दादा-दादी के सानिध्य में बिताए गए क्षणों के साथ-साथ केन्द्रीय विद्यालय संगठन के  उत्कृष्ट कार्य का उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय में न केवल चरित्र निर्माण किया जाता है बल्कि भारतीय संस्कृति और कला का भी विकास किया जाता है।कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्रीमती कनकलता सिदार और श्रीमती माला शर्मा द्वारा दादा-दादी और नाना- नानी के हमारे साथ बिताए पलों और उनके पोते पोतियों द्वारा बनाए गए धन्यवाद कार्ड्स का प्रस्तुतीकरण वीडियो दिखाकर किया गया।श्रीमती संगीता कोकिला सुनवाई द्वारा लुभावनी शायरियों के साथ किया जा गया।कार्यक्रम में मा मुहम्मद माज कक्षा-2 स के द्वारा अंग्रेजी में,कु अद्विता ठाकुर कक्षा-4ब द्वारा कविता और विद्यालय की होनहार छात्रा कु वंदिता साहू कक्षा-4अ द्वारा नृत्य और एकल गायन का प्रस्तुतीकरण किया गया। है।इसके पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री लक्ष्मण कौशिक ने गिटार के साथ मधुर आवाज से सबका मन मोह लिया।

विद्यालय में साथ ही साथ  100 दिवस रीडिंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें सभी कक्षाओं में अंग्रेजी एवं हिन्दी की विभिन्न पुस्तकों का पठन कार्य कक्षा शिक्षको  के कुशल मार्गदर्शन और विद्यालय के अनुभवी ,ऊर्जावान प्राचार्य के कुशल निर्देशन में किया जा रहा है।


इसके पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहलता फ्लेनगन ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस पैनडमिक दौर में हम सभी आभासी माध्यम  से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सके।कार्यक्रम में शामिल दादा-दादी,नाना-नानी ने अपने अनुभवों ,गीतों और श्लोक से कार्यक्रम मे चा चांद लगा दिए। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने में श्री अरविन्द कुमार तिग्गा,श्री खलिक अहमद सिद्दिकी, सुश्री सुमाली पंडित, श्रीमती रागिनी उरांव, श्री परमेश्वर साहू और प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सरिता जैन  द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी दादा- दादी और नाना-नानी को प्रति आभार प्रकट कर किया गया।

No comments:

Post a Comment